सहारनपुर, अगस्त 4 -- देवबंद देवबंद स्थित नवीन सब्जी मंडी के प्रधान ने ट्रांसपोटर्र सहित ट्रक मालिक पर आपस में साजबाज कर 10 लाख रुपये कीमत के 12 टन आम हड़पने का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस ने ट्रक बरामद कर लिया। जबकि आरोपी फरार हैं। मंडी प्रधान सुलेमान फारूकी ने कोतवानी में दी तहरीर में बताया कि बीती 26 जुलाई को 12 टन आम से भरा एक ट्रक पश्चिमी बंगाल के आसनसोल के लिए रवाना किया था। बताया कि उक्त ट्रक के मालिक और ड्राइवर ने आपस में साजबाज कर उक्त ट्रक के आम बिहार के जनपद गया की नवादा मंडी में आढ़ती के यहां बेच दिए। इतना ही नहीं यहां से मिली रकम को भी आपस में बांटकर हड़प ली। पीडित ने पुलिस को बताया कि बिहार में आढ़ती के यहां आम उतारते और रकम लेने वीडियो भी उसके पास उपलब्ध है। पीड़ित ने कोतवाली में दो ट्रक मालिक सहित ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई ...