लोहरदगा, अप्रैल 25 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा गुमला ट्रक आनर एसोसिएशन, पठारी चंदवा बॉक्साइट ट्रक ओनर एसोसिएशन और झारखंड ट्रक ओनर्स एसोसिएशन विमरला के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक शुक्रवार को लोहरदगा में हुई। पूर्व राज्यसभा सांसद सह ट्रक आनर एसोसिएशन के संरक्षक पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू के लोहरदगा आवास में हुई बैठक में ट्रक आपरेटरों और मजदूरों के समक्ष आनेवाली समस्याओं से अवगत कराया गया। एसो के अधिकारियों ने बताया कि नया भाड़ा एक अप्रैल से तय होना चाहिए था। संबंधित पक्ष की टालमटोल नीति के कारण अभी तक भाड़ा नहीं तय किया गया है। इस पर एसोसिएशन और संरक्षक ने तय किया है, कि एक सप्ताह के अंदर नया भाड़ा अगर तय नहीं हुआ और एक अप्रैल से एरियर जोड़कर नहीं मिला तो आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। झारखंड सरकार के द्वारा 15 साल से पुराने व्यावसायिक ...