बगहा, अक्टूबर 14 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। बगहा-बेतिया मार्ग पर सोमवार दोपहर चखनी गांव के पास टेंगरहा पुल पर एक तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने की टक्कर हो गई । इस दुर्घटना में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतकों की पहचान सुधीर शाह (उम्र 30 वर्ष), पिता राजेश्वर शाह, चौतरवा गांव, एवं फिरोज अंसारी (उम्र 30 वर्ष), पिता रशीद अंसारी, निवासी - इंगलिशिया गांव निवासी के रूप में हुई है। जबकि मुख्तार अंसारी (उम्र 65 वर्ष) पकड़ी अशफाक अंसारी (उम्र 25 वर्ष), पिता समसुल अंसारी, इंगलिशिया सद्दाम (उम्र 15 वर्ष), पिता हिदायत हुसैन, बांसगांव औसानी को गंभीर चोट आई है। घायलों को नगर थाने की पुलिस द्वारा बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां घायलों की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज...