गाज़ियाबाद, दिसम्बर 8 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में एक कारोबारी को ट्रक बेचना भारी पड़ गया। खरीदार ने उन्हें भुगतान नहीं किया और संभागीय परिवहन विभाग में टैक्स भी जमा नहीं करवाया। अब विभाग की ओर से 1.16 लाख रुपये टैक्स वसूली का नोटिस जारी किया है। पीड़ित ने खरीदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के रहने वाले कुणाल मित्तल के अनुसार उन्होंने अपना ट्रक 19 नवंबर 2014 को दादरी के रहने वाले विनोद शर्मा को बेच दिया था। विनोद को एक लाख रुपये उन्हें भुगतान करना था और ट्रक की किस्तें भी भरनी थीं। कुणाल के अनुसार ट्रक की किस्तें तो भरी गईं, लेकिन उनके एक लाख रुपये विनोद ने नहीं दिए। इस दौरान आरोपी ने ट्रक को अपने नाम पर पंजीकृत भी नहीं कराया। इस वजह से परिवहन निगम के दस्तावेजों में ट्रक उन्ही...