दरभंगा, मई 13 -- दरभंगा/कुशेश्वरस्थान पूर्वी। कुशेश्वरस्थान-फुलतोड़ा मार्ग पर तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के अर्थुआ गांव के पास सोमवार की सुबह ट्रक और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जाता है बाइक को ठोकर मारने के बाद चालक वाहन से साथ वहां से फरार हो गया। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा। मृतक की पहचान खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के फुलतोड़ा गांव निवासी देवनन्दन मुखिया के पुत्र राजा मुखिया (31) के रूप में की गई है। घायल फुलतोड़ा निवासी बुच्चो मुखिया के पुत्र बलराम मुखिया एवं राम रतन मुखिया के पुत्र राजेन्द्र मुखिया का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। पुलिस ट्रक को जब्त कर थाना पर सुरक्षित रखा है। जानकारी के अनुसार एक बाइक से राजा मुखिया, बलराम म...