बलिया, अगस्त 18 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। ट्रक-बाइक की टक्कर में शनिवार की रात दो युवकों की मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद गांव-घर में मातम पसर गया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उभांव थाना क्षेत्र के चंदायर कलां निवासी दिव्यांग 25 वर्षीय इंद्रजीत राजभर और 27 वर्षीय धनंजय वर्मा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पड़ोस के देवरिया जनपद में भागलपुर फूल और मिठाई खरीदने गये थे। दोनों सामान की खरीदारी करने के बाद बाइक से वापस लौट रहे थे। इस दौरान सरयू नदी पर निर्मित तुर्तिपार पुल के बैरियर के पास सामने से जा रहे ट्रक से मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गयी। हादसे में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गये, जबकि चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को सीएचसी सीयर पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्र...