गिरडीह, जून 21 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। कोड़ाडीह-झारखंडधाम के मुख्य मार्ग के परसन ओपी क्षेत्र मनगसो मोड़ के पास शुक्रवार अहले सुबह ट्रक ओर बाइक की टक्कर में बाइक चालक मनगसो निवासी मो. हसन उम्र 45 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि ईट लदा ट्रक सड़क के किनारे खेत में पलट गया। चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों का हुजूम जुट गया तथा मार्ग को सैकड़ों लोगों ने जाम कर दिया और परिजन मुआवजे की मांग करने लगे। इधर, घटना की जानकारी के बाद परसन ओपी प्रभारी सुनील कुमार, धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र पाल दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा परिजनों से वार्ता के बाद ग्रामीणों ने जाम को हटा लिया। लगभग दो घंटे सड़क जाम रही। इधर, जाम हटने के बाद परसन पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए गिरीडीह भेज दिया। बता दें कि मृतक मो. हसन द...