नोएडा, दिसम्बर 8 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सोमवार को ट्रक और बस नियंत्रित होकर आपस में टकरा गईं। इन दोनों की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। नॉलेज पार्क थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सोमवार की शाम सेक्टर-153 के समीप ट्रक और बस अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए। यह हादसा नोएडा की तरफ जाने वाली लेन पर हुआ। इस बीच बाइक सवार दो युवक इनकी चपेट में आ गए। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को नजदीक के एक अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि अभी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने ट्रक और बस क...