उरई, नवम्बर 12 -- आटा। आटा-इटौरा मार्ग पर बुधवार रात बालू लदा ट्रक मिट्टी में धंस गया, इससे पूरे मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रक के फंसने के बाद केवल एक ओर से वाहन निकल पा रहे थे। इसी दौरान ट्रेन गुजरने के लिए रेलवे फाटक बंद हो गया तो दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कुछ ही देर में तीन किमी लंबा जाम लग गया। जाम में स्कूली बसें, एम्बुलेंस और रोडवेज बसें और अन्य वाहन फंसे गए। करीब छह घंटे बाद दो बजे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया तब जाकर वाहनो की आवाजाही शुरू हो सकी। बुधवार सुबह से आटा-इटौरा मार्ग पर कई घंटे तक हालात जस के तस रहे। जब जाम खुलने की उम्मीद न दिखी तो अभिभावकों ने बच्चों को घर वापस ले गए। अभिभावक और बच्चे धूल और शोर से बेहाल रहे और पूरे दिन आटा-इटौरा मार्ग पर रेंग-रेंग कर वाहन निकले। जोल्हूपुर रेलवे ओवरब्रिज बंद होन...