ललितपुर, नवम्बर 7 -- राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर ग्राम टेकरी के पास शुक्रवार को नारियल भरे एक ट्रक के पलटने से गांजा तस्करी की पोल खुल गयी। हरे नारियलों के बीच गांजा भरी आठ बोरियां छिपाकर उड़ीसा से आगरा ले जाई जा रही थीं। जिसका वजन एक कुंतल 78 किलोग्राम और कीमत लगभग 53 लाख रुपये बताई जा रही है। उड़ीसा से ललितपुर होते हुए आगरा मुथरा सहित विभिन्न क्षेत्रों में गांजा की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है। शुक्रवार को उड़ीसा से आगरा के लिए जा रहे एक ट्रक में हरे नारियलों के बीच गांजा से भरी आठ बोरियों में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर रखा था। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर ग्राम टेकरी के पास ट्रक को रॉग साइड से निकालने की कोशिश में चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे ट्रक पलट गया। इस दुर्घटना के बाद नारियल बिखर गए और गांजा भरी बोरियां बाहर आ गईं। राहगीर...