अररिया, जनवरी 8 -- अररिया, निज संवाददाता जिले की नरपतगंज पुलिस ने एक ट्रक शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पुलिस कार्यालय में एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि बुधवार को पुलिस इंस्पेक्टर सह नरपतगंज थानेदार संजय कुमार को मद्य निषेध इकाई पटना से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर असम से अररिया होते हुए नरपतगंज के रास्ते जाने वाले हैं। सूचना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज के नेतृत्व में नरपतगंज पुलिस के साथ टीम गठित की गई।इसके बाद नरपतगंज थाना के सामने बैरियर लगाकर वाहन जांच प्रारंभ किया गया। वाहन जांच के दौरान एक 12 चक्का ट्रक बीआर 06 जीसी 0585 के आने पर रोक कर जांच की गई।जांच में पाया कि गाड़ी के केबिन के पीछे वाले भाग में बॉक्स बनाकर अंग्रेजी शराब छुपा कर रखा है।ट्रक पर लदे शराब की जांच किए जाने प...