बलिया, सितम्बर 16 -- बलिया, संवाददाता। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को ट्रक पर लदी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी दारु की खेप बरामद किया है। बरामद शराब बिहार जा रही थी जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये बतायी जा रही है। वाहन के अंदर मिले मोबाइल और ट्रक नम्बर के जरिये पुलिस तस्करों की तलाश कर रही है। बलिया-गाजीपुर मार्ग पर कोरंटाडीह पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर एक ट्रक के संदिग्ध हाल में खड़े होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी। छानबीन में वाहन पर सवार कोई व्यक्ति नहीं मिला, लेकिन चालक के सीट पर रखा एक मोबाइल बरामद हो गयी। जांच में ट्रक पर कम्बल के कतरन से भरी करीब 46 बोरियों में लगभग दो हजार आठ सौ 46 बोतल शराब बरामद हुआ। बताया जाता है कि कुछ शराब पेटियों में था, जबकि कुछ बोतलों को कतरन के अंद...