दरभंगा, जुलाई 5 -- लहेरियासराय। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर बहादुरपुर थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। साथ ही एक शराब लदे ट्रक को भी जब्त किया है। हालांकि चालक मौका पाकर वहां से फरार हो गया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अवैध शराब की बड़ी खेप आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने देकुली मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ट्रक से विभिन्न ब्रांडों की कुल 2600 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी। उन्होंने बताया कि ट्रक पर शराब को एग ट्रे से चारों तरफ से छुपाकर रखा गया था। अज्ञात चालक व ट्रक मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। शराब सप्लायर का भी पता लगाया जा रहा है। छापेमारी के दौरान उनके अलावा अपर थानाध्यक्ष अबुजर हुसैन अंसारी, एएसआई शादिक एकबाल, पीएसआई रितेश कुमार, अभय कुम...