मोतिहारी, जुलाई 24 -- तुरकौलिया.। तुरकौलिया पुलिस ने बुधवार को ट्रक सहित करीब तीन हजार लीटर कच्ची स्प्रिट बरामद की है। ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया चालक कानपुर जिले के मांचा गांव का रहने वाला हर्षित सिंह है। ट्रक पर 75 पीस चुना की बोरी में छिपायी गयी थी। 20 लीटर वाले 148 पीस मोबिल के बाल्टी में स्प्रिट को रखा गया था। बाल्टी में स्प्रिट रखकर सील कर दिया गया था। सदर- वन डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि यूपी के तरफ से स्प्रिट लदा एक ट्रक कोटवा छपवा रोड होते हुए बेतिया के तरफ जाने वाली है। रात में महानवा बाजार पर पुलिस वाहन जांच करने लगी। वाहन जांच के क्रम में कोटवा के तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोकने का इशारा किया गया। लेकिन चालक पुलिस को देखकर भगाने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा...