अंबेडकर नगर, जून 27 -- दुलहूपुर, संवाददाता। ट्रक पर भूसी लादते समय हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मालीपुर थाना क्षेत्र के बेलउवा बरियारपुर में शुक्रवार की दोपहर अवधना इस्माइलपुर गांव निवासी अवधेश (35) पुत्र राम कृपाल ट्रक पर भूसी लादने का कार्य कर रहा था। सड़क किनारे खड़ी ट्रक के ऊपर से हाई वोल्टेज तार गुजर रहा था। भूसी लादने के बाद ट्रक का डाला बंद करते समय ट्रक के ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। युवक को आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस...