लखनऊ, जून 7 -- सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से लखनऊ के लिए बुक कराई गई सरिया लदा ट्रक गायब करने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने भाई व साथियों की मदद से फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर फैक्टरी से सरिया लोड की थी। पकड़े जाने से बचने के लिए दूसरे व्यक्ति के नाम से फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस भी बनाया था। सर्विलांस की मदद से पकड़े गए ड्राइवर की निशानदेही पर बिहार के मुंगेर से ट्रक और झारखण्ड के गोड्डा से सरिया बरामद की है। जानकीपुरम शिवविहार निवासी अजय कंसल सरिया का व्यापार करते हैं। पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर स्थित नेपच्यून इस्पात कम्पनी से अजय ने 30 टन टीएमटी सरिया खरीदी थी। 14 मई को दुर्गापुर निवासी धनंजय ओझा ट्रक लेकर लखनऊ के लिए निकला था। कई दिन बीतने के बाद भी माल नहीं पहुंचने पर अजय ने कम्पनी से सम्पर्क किया। प...