हाजीपुर, जून 25 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता सदर थाना क्षेत्र के मलमल्ला चंवर के पास मंगलवार की दोपहर करीब 2:00 बजे एक ट्रक पर तिरपाल मोड़ने करने के दौरान 11 हजार तार की चपेट में आने से ट्रक के खलासी की मौत हो गई। उसे गंभीर रूप से झुलसी अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृत खलासी नगर थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव निवासी रामअशीष राय का 20 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार था। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल बना हुआ है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृत खलासी गुड्डू कुमार अपने जीजा (चालक) विक्रम कुमार के साथ बीते कई महीनों से ट्रक पर खलासी का काम कर रहा था। इस मामले में बताया गया है कि मंगलवार की दोपहर करीब 2:00 बजे सदर थाना क...