जमुई, नवम्बर 22 -- चकाई, निज प्रतिनिधि। चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई- देवघर मुख्य मार्ग स्थित पेट्रोलपंप के पास गुरुवार की रात खाने बनाने के दौरान गैस सिलेंडर अचानक फट गया। जिससे इसकी चपेट में आकर खाना बना रहे एक ट्रक का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल खलासी की पहचान तमिलनाडु के बिनोद कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर चकाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल खलासी को उठाकर चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। ट्रक के चालक सम्मुख राज रेड्डी ने बताया कि तमिलनाडु के शिवकाशी से माचिस लेकर वह भागलपुर जा रहा था। यहां वह खाना बनाने एवं खाने के लिए रुका था। खलासी बिनोद द्वारा गाड़ी के केबिन में ही गैस चूल्हा पर खाना बनाया जा रहा था। इस क्रम में गैस लीक करने से सिलेंडर में आग पकड़ ली।खलासी द्वारा सिलेंडर...