फरीदाबाद, नवम्बर 5 -- नूंह, संवाददाता। फिरोजपुर झिरका के बीवां रोड पर बुधवार दोपहर एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक रोककर खड़े पर एक परिवार चढ़ गया। इस हादसे में दंपति और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। यह हादसा बुधवार दोपहर का है। हादसे के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान नूंह के थाना नगीना के अंतर्गत खुशपुरी गांव निवासी थाना नगीना 40 वर्षीय तशरीफ, उसकी पत्नी 35 वर्षीय साहूनी, 13 वर्षीय बेटा अहसान और छोटा बेटा 10 वर्षीय अरमान के रूप में हुई है। बाइक सवार तशरीफ अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बीवां गांव की ओर जा रहा था। रास्ते में वह सामान लेने के इरादे से वह उसने बाइक रोककर सड़क पर खड़े होकर कुछ सामान लेने के लिए रुक गया था। इसी ...