बोकारो, जून 2 -- बोकारो। धनबाद टाटा हाइवे में पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के इंजरी नदी पुल के पास कुर्रा मोड़ में रविवार दोपहर बाद ट्रक ऑल्टो व स्कॉर्पियो में टक्कर हो गई। घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ, पर हाइवे के दोनों लेन जाम हो गए। इस कारण हाइवे के दोनों लेन में वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को घटनास्थल से हटाकर हाइवे पर आवागमन सुचारू बनाने में लगी है। एक लेन से कुछ वाहनों को छोड़ने के बाद दूसरे लेन से वाहनों को गंतव्य के लिए छोड़ा जा रहा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोहे का क्वायल लदा ट्रक जेएच09बीजे6483 चास की ओर जा रहा था। धनबाद के एक ही परिवार के दस व्यक्ति दो कार से वाटर पार्क गए थे। लौटने के क्रम में होटल दी नैचर में खाना खाकर घर जा रहे थे। इस क्रम में इ...