बिहारशरीफ, दिसम्बर 18 -- कोहरे का कहर : एक छात्रा भी हुई चोटिल, इलाज के बाद मिली छुट्टी चालक को बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर सरमेरा बाजार के जरासंध मंदिर के पास हुआ हादसा फोटो : सरमेरा हादसा01-सरमेरा के जरासंध मंदिर के बाद गुरुवार की सुबह क्षतिग्रस्त वाहन को देखते लोग। सरमेरा हादसा02-सरमेरा अस्पताल में जख्मी का इलाज कराने पहुंची लोगों की भीड़। सरमेरा, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार के जरासंध मंदिर के पास गुरुवार की सुबह घने कोहरे के कारण स्कूल वाहन में ट्रक ने धक्का मार दिया। हादसे में स्कूल वाहन का चालक शेखपुरा जिला के केवटी थाना क्षेत्र के काजीचक गांव निवासी संतोष चौधरी जख्मी हो गया। उसे बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ रेफर किया गया। एक छात्रा लक्ष्मीपुर गांव निवासी पंकज कुमार की छह वर्षीया पुत्र कीर्ति कुमारी को भी चोट लगी है। इलाज के बाद...