गाज़ियाबाद, जुलाई 2 -- लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के मंडोला रोड पर 23 जून की शाम स्कूटी पर जा रहे दो युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक का पहिया युवक के ऊपर चढ़ने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पीड़ित के भाई की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की है। दिल्ली भजनपुरा में दीपू रहते है। उन्होंने बताया कि उनका छोटा भाई लोकेश अपने दोस्त फैजान के साथ स्कूटी पर दिल्ली से ट्रोनिका सिटी जा रहा था। जब दोनों मंडोला रोड पर पहुंचे तो पीछे से तेज गति में आ रहे ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे दोनों स्कूटी समेत रोड पर गिर गये। टक्कर लगने के बाद ट्रक का पहिया भाई के ऊपर से उतर गया। जिससे भाई की कमर के नीचे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर घायल को उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। स्थिति...