मुजफ्फरपुर, जून 1 -- कांटी। दामोदरपुर रेलवे गुमटी के पास रविवार की शाम ट्रक ने स्कूटी व बाइक में ठोकर मार दी। इसमें महिलाएं व बच्चे समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद एनएच 27 पर जाम की स्थिति बन गई। घटना की सूचना पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची। छपरा यदु धर्मपुर निवासी मो. सद्दाम ने बताया कि वे स्कूटी से जा रहा था। इसी दौरान ट्रक ने स्कूटी व बाइक में ठोकर मार दी। घटना में उनकी पत्नी तब्बसुम समेत कई अन्य लोग जख्मी हो गए। थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...