मेरठ, जनवरी 14 -- मंगलवार को खिर्वा फ्लाईओवर के नीचे स्कूटी सवार छात्रा को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। छात्रा को गंभीर अवस्था में परिजन दिल्ली अस्पताल लेकर पहुंचे। कंकरखेड़ा खिर्वा रोड स्थित अमोली कॉलोनी के पास रहने वाले पप्पू की बेटी मीनाक्षी ज्ञान भारती कॉलेज से बीए की छात्रा है। मंगलवार को मीनाक्षी अपनी स्कूटी से कंकरखेड़ा की तरफ से अपने घर आ रही थी, जब मीनाक्षी खिर्वा फ्लाईओवर के नीचे पहुंची तो दिल्ली की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। छात्रा मीनाक्षी स्कूटी से नीचे गिर गई और ट्रक का पहिया उसके एक पैर पर चढ़ गया। ट्रक के नीचे फंस गई। ट्रैफिक पुलिस व अन्य लोगों ने छात्रा को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। सूचना पर पहुंचे परिजन उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां गंभीर ह...