सीवान, दिसम्बर 4 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जंक्शन स्थित सिसवन रेलवे ढ़ाला (रेलवे समपार संख्या 91 स्पेशल) का बूम मंगलवार को एक ट्रक ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घ्ज्ञटना के कारण दो ट्रेनें करीब आधे घंटे प्रभावित हुईं। बाद में टूटे हुए बूम को ठीक कर लिए जाने के बाद एक बार फिर ट्रेनों का आवागमन सामान्य हो सका। इस घटना में ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि मंगलवार को गेट संख्या 91 स्पेशल लोगों के आने व जाने के लिए खुला हुआ था। तभी दक्षिण साइड से एक ट्रक चालक आकर खुले बूम में धक्का मार दिया। इससे बूम जमीन पर गिर गया है। इस घटना के बाद आरपीएफ व ड्यूटी पर तैनात गेटमैन राजन पांडे द्वारा ट्रक व ट्रक चालक को रोका गया। पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम पत...