सोनभद्र, मई 5 -- सोनभद्र, संवाददाता। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बनौरा गांव में नौगढ़-बेलखुरी मार्ग पर सोमवार की शाम लगभग छह बजे अनियंत्रित ट्रक ने घर के बाहर बैठे ससुर, बहू और पोते को रौंद दिया। इससे तीनों की मौत हो गई। वहीं ट्रक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया, जिससे ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कोहराम मच गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर नौगढ़-बेलखुरी मार्ग पर शव रखकर जाम कर दिया। सूचना पर असपास के कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं नायब तहसील राबर्ट्सगंज और सीओ रणधीर मिश्रा मौके पर पहुंच गए। नायब तहसीलदार के मुआवजे के आश्वासन पर ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे बाद साढे़ सात बजे जाम समाप्त किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बनौरा गांव निवासी 55 वर्ष...