झांसी, नवम्बर 19 -- सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ। झांसी-ग्वालियर एनएच पर बुधवार दोपहर करारी के पास सत्संग से शामिल होकर घर आ रहे सराफा कारोबारी दंपति को तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे असपताल में भर्ती कराया गया है। जहां हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला राई का ताजिया व हाल दतिया गेट बाहर रहने वाले हरीश सोनी 59 सराफा का कारोबार करते हैं। बुधवार को वह अपनी पत्नी शोभा सोनी (54) के साथ झांसी-ग्वालियर रोड स्थित ग्रास लैंड के आगे राधा स्वामी आश्रम में सत्संग में शामिल होने गए थे। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दोनों स्कूटी से वापस घर आ रहे थे। जैसे ही हरीश कुछ देरी पर करारी के पास पहुंचे पहुंचे। तभी पीछे से तेज गति से...