बुलंदशहर, जुलाई 27 -- कोतवाली क्षेत्र में गुर्जर चौक पर शुक्रवार की तड़के खड़ी रोडवेज बस में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें दो यात्री घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एआरएम दिनेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात में लोनी डिपो की बस फर्रूखाबाद से दिल्ली जा रही थी। करीब तीन बजे गुर्जर चौके पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी, सीट से टकरा जाने के कारण दो यात्री घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही नेशनल हाईवे-34 पर शुक्रवार की रात में भटपुरा मोड़ पर अनियंत्रित होने के कारण कैंटर पलट गई। कायस्थवाडा चौकी प्रभारी ने बताया कि हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...