छपरा, नवम्बर 23 -- मकेर, एक संवाददाता। मकेर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया के पास एन एच 722 पर रविवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे के आसपास ट्रक ने मोटरसाइकिल चालक को रौंद दिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इसके खिलाफ गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर दिया। मृतक फुलवरिया गांव के लाल बाबू सिंह का पुत्र राजेश सिंह बताया जाता है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के‌ अनुसार राजेश की बहन की शनिवार को बारात आई थी। बारात प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया में ठहरी थी। सुबह में जब बारात विदा हो गई तो राजेश स्कूल के कमरा को बंद कर हेडमास्टर को चाभी देने के लिए बाइक से चला। बाइक सवार राजेश जैसे ही एन एच पर पहुंचा कि मुजफ्फरपुर की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया। बाइक समेत उसे घसीटते हुए ट्रक कुछ दूरी तक लेकर चला गया। राजेश क...