शाहजहांपुर, फरवरी 14 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के कलान थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात भीषण हादसा हो गया। सीतापुर, लखीमपुर और हरदोई के 20 लोग मैजिक में सवार होकर काम करने हरियाणा जा रहे थे। कलान के बिचौला और मदनपुर के बीच बुधवार देर रात 11:30 बजे सामने से आ रहे ट्रक ने मैजिक को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हो गए। घायलों में छह बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में हरदोई के थाना टडियावां के कछलिया गांव निवासी मोहनलाल की 60 वर्षीय पत्नी श्यामवती, सीतापुर के थाना महोली के फकरपुर गांव निवासी अरुण की 26 वर्षीय पत्नी शर्मिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कलान सीएचसी से प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किए गए लखीमपुर खीरी के सिद्धपुर निवासी 35 वर्षीय रामकुमारी व सीतापुर के फकरपुर गांव निवा...