हापुड़, अप्रैल 26 -- पिलखुवा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित पिलर नंबर 49 के पास शनिवार की सुबह ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर चालक और ट्रक चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। जिला अमरोहा थाना डिडौली निवासी राजा अपने साथी बली, नासिर और रिहान के साथ ट्रैक्टर में अमरोहा से ईंट लेकर नोएडा जा रहे थे। जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित पिलर नंबर 49 के पास पहुंचे तो, ट्रक चालक जिला गाजियाबाद थाना मसूरी के मोहल्ला नाली पाड़ा निवासी वसीम ने पीछे से आकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थीं कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। वहीं ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रॉल...