बागपत, मई 12 -- बड़ौत। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर सीओ ऑफिस के पास रविवार को ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंद डाला। बहन की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप में घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, आक्रोशित भीड़ ने ट्रक चालक की जमकर धुनाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को भीड़ से छुड़ाया। खेकड़ा क्षेत्र के हसनपुर मसूरी गांव की एकता और उसका भाई अंकित रविवार को बाइक से अपनी रिश्तेदारी में ककड़ीपुर गांव जा रहे थे। बड़ौत में सीओ ऑफिस के पास पीछे से आए ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे अंकित हाईवे के किनारे जा गिरा और एकता ट्रक के नीचे गिर गई। जिसको पहिये के नीचे ही करीब 500 मीटर तक ट्रक चालक घसीटता हुआ ले गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। यह देखकर लोगों ने किसी तरह ट्रक को रोका। इसके बाद ...