मुरादाबाद, अक्टूबर 16 -- मैनाठेर/मुरादाबाद। मैनाठेर थाना क्षेत्र में डींगरपुर हबीबी इंटर कॉलेज के पास गुरुवार दोपहर ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार मिलक गुरेर निवासी प्रधानाध्यापक राजवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद कुछ देर तक जाम लगा रहा। मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। यह हृदय विदारक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। थाना मैनाठेर के गांव मिलक गुरेर निवासी राजवीर सिंह(45 वर्ष) बेसिक शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे। बताया गया कि गुरुवार शाम करीब चार बजे राजवीर सिंह बाइक पर डींगरपुर से अपने घर लौट रहे थे। डींगरपुर-कुन्दरकी रोड पर हबीबी इंटर कॉलेज के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रही ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। हादसे म...