मैनपुरी, मई 5 -- धेवती की शादी में भाग लेने जा रहे अधेड़ को ट्रक ने टक्कर मार दी। बेवर-भोगांव मार्ग पर ग्राम बनकिया के निकट टक्कर मारकर ट्रक चालक भाग निकला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अधेड़ की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के चचेरे भाई ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर हरी निवासी 55 वर्षीय श्यामवीर सिंह पुत्र बरजोर सिंह अपने पुत्र पंकज के साथ बाइक से धेवती की शादी में कुरावली के ग्राम खिरिया जा रहे थे। जैसे ही बाइक ग्राम बनकिया के निकट पहुंची तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे 55 वर्षीय श्यामवीर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के ...