मुजफ्फरपुर, अप्रैल 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं. सदर थाना के पताही आरा मशीन के पास एनएच पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पारू बाबू टोला निवासी राजा कुमार, पत्नी रूपा कुमारी और तीन माह के पुत्र को रौंद दिया। हादसे में राजा की मौत हो गई, जबकि पत्नी व बच्चा गंभीर है। दोनों एसकेएमसीएच में इलाजरत हैं। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भागा। उसकी चपेट में आने से कई लोग बचे। सड़क पर ट्रक से बचने के लिए भगदड़ की स्थिति बनी रही। कुछ दूर आगे जाकर ट्रक को छोड़कर चालक फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम शव को परिजनों को सौंप दिया। दुर्घटना को लेकर राजा के भाई चंदन ने सदर थाने में ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...