पटना, नवम्बर 28 -- पटना-औरंगाबाद एनएच-139 पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो दोस्तों को कुचल दिया। जिसमें चुन्नू कुमार (18) की मौके पर मौत हो गई। वहीं, उसका दोस्त मंगल कुमार गंभीर रूप से घायल है। घटना पालीगंज के अंकुर गांव के पास शुक्रवार सुबह की है। हादसे से उग्र ग्रामीणों ने टायर जला तीन घंटे तक सड़क जामकर हंगामा किया। अंकुरी महादेव स्थान निवासी सत्येंद्र मोची के पुत्र चुन्नू कुमार अपने गांव के दोस्त मंगल कुमार के साथ बाइक से पालीगंज के लिए निकला था। वह सड़क पर पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चुन्नू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठा मंगल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। पीएचसी में प्राथमिक उपचार के साथ उसे पीएमसीएच भेज दिया गया। हादसे की जानकारी के बाद ...