पटना, सितम्बर 21 -- दुल्हिनबाजार-नौबतपुर पथ पर दनारा गांव के समीप अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। जिसमें शिवजी यादव (35) और विनय कुमार (25) की मौत हो गई। वहीं, दिनेश पाल गंभीर रूप से घायल है। घटना शनिवार की दोपहर 12 बजे के करीब हुई। वहीं, हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर टायर जलाकर पांच घंटे तक सड़क जाम रखा। ग्रामीणों के अनुसार, पिपलावां थाने के करंजा निवासी स्व. दीप नारायण यादव के पुत्र शिवजी, बिहटा के वार्ड 14 निवासी प्रेमचंद वर्मा के पुत्र विनय और वैशाली के विदुपुर थाने के जगतपुर निवासी जागेश्वर प्रसाद के पुत्र दिनेश पाल बाइक से करंजा आ रहे थे। दनारा गांव के पास तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने तीनों को कुचल दिया। जिसमें दो युवकों की मौत मौके...