कन्नौज, नवम्बर 11 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड हाइवे पर घिलोई के पास देर शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक का भतीजा घायल हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव और घायल को सौ शैय्या अस्पताल भिजवाया। बाइक सवार शादी के कार्ड बांटकर वापस लौट रहे थे। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन निवासी धीरज पाल पुत्र मुकेश अपने चाचा विपिन पाल पुत्र अवधेश के साथ अपनी बहन कल्पना की शादी के कार्ड बांटने बेवर की ओर रिश्तेदारी में गए थे। धीरज की बहन की शादी 29 नवंबर को होनी है। शादी के कार्ड बांटकर वापस लौटते समय शाम करीब साढ़े 6 बजे जब वह लोग जीटी रोड हाइवे पर घिलोई गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक ...