लोहरदगा, जून 25 -- लोहरदगा से न्यूज मैटर फाइल संख्या चार-24 जून ट्रक ने बाइक सवार को चपेट में लिया, मौत कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा कुडू थाना क्षेत्र के एनएच 75 बजाज शोरूम के समीप ट्रक और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चंदवा थाना क्षेत्र के लाघुप सेना मांझी टोला निवासी शिवधन गंझू के 25 वर्षीय पुत्र परदेसी गंझू बाइक संख्या जेएच 08जी 0923 से जा रहा था, जब सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर मारते हुए ट्रक परदेसी के ऊपर से निकल गई। जिससे उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जिसके कारण आए दिन यहां दुर्घटना होती रहती है। आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए एनएच 75 को जाम भी किया। साथ ही सड़क मरम्मत कराने की मांग प्रशासन से ...