फतेहपुर, जून 10 -- चौडगरा। गांव के ही युवक के अंतिम संस्कार में जा रहे बाइक सवारों को ट्रक सौ मीटर तक घसीटता ले गया। हादसा होने पर लोगो की भीड़ एकत्र हो गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन एक ने दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है। मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के घोरहा के लाला का पुरवा गांव निवासी सियाराम का 45 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र व रामलाल गांव के व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बाइक द्वारा चंदिकन घाट जा रहे थे। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के पहुर गांव से खजुहा की मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवारों को रौंद दिया। ट्रक बाइक सवारों को करीब सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया। दुर्घटना होते ही ग्रामीणों राहगीरो की भीड़ एकत्र हो गई। लोगो ने ट्रक के नीचे फंसे बाइक सवारों...