हरदोई, नवम्बर 11 -- शाहाबाद। शाहाबाद-आंझी मार्ग पर मंगलवार दोपहर की 1:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मोहल्ला गढ़ी के पास एक तेज रफ्तार ओवरलोड गन्ने से भरे ट्रक ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार ट्रक के पहियों के नीचे आ गए। इसमें एक फेरी दुकानदार की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल है। शाहाबाद कस्बा के मोहल्ला खत्ताजमाल खां निवासी संजीव गुप्ता की किराने की दुकान है। मंगलवार को अपने साथी विलासपुर निवासी दीपक कुमार के साथ जा रहे थे। मोहल्ला गढ़ी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही संजीव की मौत हो गई, जबकि उनके साथी विलासपुर निवासी दीपक कुमार गंभीर घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सीएचसी शाहाबाद ले जाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को...