आगरा, अक्टूबर 4 -- थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि बाइक पर ही सवार तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए अन्यत्र भेजा गया है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से मृतका के परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार की शाम अमांपुर के टिकुरिया गांव निवासी 38 वर्षीय संतोषी अपने पति राज कुमार, आठ वर्षीय बेटे निर्भय और सलोनी के साथ अमांपुर में मेला देखने के लिए जा रही थी। नगला गुलरिया के समीप अमांपुर-एटा रोड पर सामने से आ रहे ट्रक के चालक ने लापरवाही से चलाकर बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सभी लोग घायल हो गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने संतोषी क...