हाथरस, अगस्त 12 -- - अलीगढ़ से आगरा लौटते वक्त थाना चंदपा के सामने हुआ दर्दनाक हादसा - पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा, घायलों को पहुंचाया गया जिला अस्पताल हाथरस, संवाददाता। बाइक सवार दम्पती व दो बच्चियों को ट्रक ने कोतवाली चंदपा के सामने पीछे से रौंद दिया। जिससे आठ साल की बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दम्पती व एक चार साल की बच्ची घायल हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से तीनों को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया। आगरा के थाना एत्माउद्दौला फाउंड्रीनगर निवासी 35 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र श्रीचंद्र अपनी 30 वर्षीय पत्नी खुशबू, आठ वर्षीय रीमा और चार वर्षीय पूर्वी को बाइक पर साथ लेकर अलीगढ़ अपनी ससुराल गए थे। सोमवार की दोपहर को धर्मेंद्र सभी को बाइक पर ...