अलीगढ़, मई 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली-कानपुर हाईवे पर भदेसी कट पर रविवार सुबह ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका मौसेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सासनीगेट थाना क्षेत्र के भुजपुरा निवासी 19 वर्षीय जुबैर पुत्र जावेद अपने पिता के साथ ही पीतल कारखाने में हाथ बंटाते थे। रविवार सुबह वह बाइक से गांव कमालपुर स्थित अपने नानी के घर जा रहे थे। साथ में शाहजमाल निवासी 16 वर्षीय मौसी का बेटा रेहान भी था। गांधीपार्क थाना क्षेत्र में भदेसी कट के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक का पहिया जुबैर के ऊपर से होकर निकल गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। रेहान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर...