नवादा, मई 12 -- नवादा/अकबरपुर, हिप्र/निसं नवादा में एनएच-20 पर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। जिससे एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी एक ही परिवार के बताये जाते हैं। घटना शनिवार की शाम नेमदारगंज थाना क्षेत्र के फुलमा गांव के समीप की बतायी जाती है। मृतक सीदन मिस्त्री नरहट थाना क्षेत्र के भीखनपुरा गांव के स्व. जगदीश मिस्त्री का बेटा बताया जाता है। वहीं घायलों में सीदन का बड़ा बेटा सूरज मिस्त्री, समधि बिनोद शर्मा व उसका दामाद शामिल हैं। घटना के समय दो लोग बाइक पर सवार थे। जबकि दो अन्य पैदल वहीं पर रूक कर सड़क किनारे बातचीत कर रहे थे। इसी बीच पीछे से आ रहे एक ट्रक ने सभी लोगों को रौंद दिया। सभी घायलों को वहां से सदर अस्पताल नवादा लाया गया। जहां से सीदन मिस्त्री को रेफर कर...