झांसी, दिसम्बर 5 -- रक्सा थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ। झांसी-शिवपुरी एनएच पर एक धार्मिक स्थल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में जीजा की मौत हो गई। जबकि साली समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कस्बा बबीना के गांव मानपुर निवासी शशिकांत राजपूत (29) बेटा शगुन राजपूत बीती देर रात अपनी पत्नी अंजना के साथ साडूभाई की बहन के फलदान कार्यक्रम में शामिल होने रक्सा स्थित एक विवाह में शामिल होने आया था। यहां से वह एक मिलने वाले के यहां गया। देर रात वह अपनी साली संस्कृति, रिश्तेदार पूजा (28) व उसके बेटे ऋतिक (10) के साथ विवाह जा रहे थे। जैसे ही हाइवे पर एक धार्मिक स्थल के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज गति से आ रहा ट्रक बाइक को टक्कर मारता हुआ निकल गय...