झांसी, फरवरी 2 -- झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर भीषण हादसा हुआ। झांसी-खजुराहो एनएच पर गांव बड़ागांव के पास बहन के लिए लड़का देखकर घर जा रहे बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में चाचा-भतीजे और भांजे मौत हो गई। पुलिस ने बड़ी मुश्किल में शवों की पहचान के बाद जांच शुरू कर दी है। हमीरपुर जिले के राठ थाना क्षेत्र के गांव बेगांव निवासी धर्मेंद्र श्रीवास (36) बेटा हरदयाल श्रीवास पास रहने वाले अपने भतीजे अंकित श्रीवास (18) बेटा संतोष श्रीवास के साथ मऊरानीपुर के गांव चुरारा बहन के लिए लड़का देखने आए थे। रविवार वह भांजे टेहरका (मध्य प्रदेश) के गांव राऊतपुरा निवासी सोनू (17) बेटा गुलाब रजक के साथ घर वापस जा रहे थे। जैसे ही धर्मेंद्र बाइक लेकर बड़ागांव तिराहा के पहले पहुंचे, तभी झांसी की तरफ स...