बिहारशरीफ, फरवरी 17 -- ट्रक ने बाइक में मारी ठोकर, बाइक पर सवार महिला की मौत हादसे में पति भी घायल, चालक ट्रक छोड़कर भाग निकलने में सफल मृत महिला बरबीघा की रहने वाली, पुत्री को परीक्षा दिलाने आयी थी शेखपुरा शहर के बाइपास रोड में सिनेमा हांल के समीप हुआ हादसा फोटो 17 शेखपुरा 01- हादसे के बाद घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़। 17 शेखपुरा 02 - मृत महिला ‌(फाइल फोटो) शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। ट्रक और बाइक की हुई भिंड़त में बाइक पर सवार महिला को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि, बाइक चला रहा पति दिलीप साव गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृत महिला बरबीघा के नसीबचक की 42 वर्षीय रुक्मिणी देवी है। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा। घटना की सूचना पाकर सदर थाने की पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर लिया।...