मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- सरैया। मध्य विद्यालय बसंतपुरपट्टी के समीप शुक्रवार की दोपहर ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। इसमें बसैठा बाजार निवासी पंकज कुमार के पुत्र अनमोल कुमार (16) की मौके पर ही मौत हो गई। वह किसी काम से अंबारा की तरफ जा रहा था। इस दौरान आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। वहीं, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से अनमोल के परिजन को मुआवजा देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...