फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 5 -- मोहम्मदाबाद । ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी । अनियंत्रित होकर छात्र िगर गये और हल्की चोट आ गयी । छात्रों ने ट्रक को रोककर चालक के साथ मारपीट कर दी। जनपद कन्नौज के थाना छिबरामऊ के गांव कुंवरपुर बनवारी निवासी विनीत शर्मा तथा नौगांव निवासी साहिल दुबे मोटरसाइकिल से बीएससी कृषि के द्वितीय वर्ष का पेपर देने मोहम्मदाबाद स्थित एक स्कूल आ रहे थे l 11:30 से पेपर होना था l जैसे ही तीनों छात्र बुधवार की सुबह लगभग 10:30 बजे ताजपुर रोड पर स्थित एक ईंट भट्ठे के पास पहुंचे पीछे से आ रहे ट्रक चालक मैनपुरी के थाना एलाऊ के गांव पुड़री निवासी महबूब ने मोटरसाइकिल में कट मार दिया l छात्रों की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई तथा तीनों छात्रों को हल्की चोटे आई l छात्रों ने रोहिला चौराहे पर पहुंचकर ट्रक को रोक लिया तथा ट्रक चालक के साथ मार...